दिलेर समाचार, डब्लूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद देश के शीर्ष पहलवान सड़कों पर उतर आए हैं और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मिलक, अंशु मलिक और रवि दहिया समेत देश के दिग्गज पहलवान खेल मंत्रालय से डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग किए जाने और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से गुरुवार को बातचीत भी हुई, मगर बैठक बेनतीजा निकला. माना जा रहा है कि आज भी पहलवानों की खेल मंत्री संग बातचीत होगी. वहीं, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.
ये भी पढ़े: अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे अंडमान-निकोबार के ये 21 द्वीप
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar