दिलेर समाचार, नई दिल्ली। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी चाहते हैं की उनका काम जल्दी से जल्दी हो जाए लेकिन अगर इन कामों को लेकर हम बात बैंक की करें तो मामला थोड़ा गड़बड़ा जाता है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करते वे और कई लोग अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम भी जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाते है। और जो लोग एटीएम का यूज़ भी नहीं करते वह बैंक में जाकर काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद पासबुक में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस जान पाते है।
ये सब तो ठीक है लेकिन तब क्या हो जब आप न तो बैंक जा सकते हैं और न ही एटीएम आपके आसपास हो। और तो और इंटरनेट तक भी आपकी पहुंच न हो। इस मुश्किल हालात में हर बैंक के यूएसएसडी कोड्स आपके काम आएंगे।
लगाए ये नंबर
*99*41# स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
* 99* 42# पंजाब नेशनल बैंक
* 99* 43# एचडीएफसी बैंक
* 99* 44# आईसीआईसीआई बैंक
* 99* 45# ऐक्सिस बैंक
* 99* 46# कैनरा बैंक
* 99* 47# बैंक ऑफ इंडिया
* 99* 48# बैंक ऑफ बड़ौदा
* 99* 49# आईडीबीआई बैंक
* 99* 50# यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
* 99* 51# सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
* 99* 52# इंडिया ओवरसीज बैंक
* 99* 53# ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
* 99* 54# इलाहाबाद बैंक
* 99* 55# सिंडिकेट बैंक
* 99* 56# यूको बैंक
* 99* 57# कॉर्पोरेशन बैंक
* 99* 58# इंडियन बैंक
* 99* 59# आंध्रा बैंक
* 99* 60# स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
* 99* 61# बैंक ऑफ महाराष्ट्र
* 99* 62# स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
* 99* 63#- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
* 99* 64# विजया बैंक
* 99* 65# देना बैंक
* 99* 66# यस बैंक
* 99* 67# स्टेट बैंक ऑफ ट्रैवनकोर
* 99* 68# कोटक महिंद्रा
* 99* 69# ईंडसइंड बैंक
* 99* 70# स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जैपुर
* 99* 71#- पंजाब एंड सिंध बैंक
* 99* 72# फेडेरल बैंक
* 99* 73# स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
* 99* 74# साउथ इंडियन बैंक
* 99* 75# करूर वैश्या बैंक
* 99* 76# कर्नाटक बैंक
* 99* 77# तमिलनाडु मरकैन्टाइल बैंक
* 99* 78# डीसीबी बैंक
* 99* 79# रत्नाकर बैंक
* 99* 80# नैनीताल बैंक
* 99* 81# जनता सहकारी बैंक
* 99* 82# मेहसाणा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक
* 99* 83#- NKGSB बैंक
* 99* 84# सारस्वत बैंक
* 99* 85# अपना सहकारी बैंक
* 99* 86# भारतीय महिला बैंक
* 99* 87# अभियूदया को-ऑपरेटिव बैंक
* 99* 88# पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव
* 99* 89# हस्ती को ऑपरेटिव बैंक
* 99* 90# गुजरात स्टेट को ऑपरेटिव
* 99* 91# कलूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक
इंस्टेंट बेसिक बैकिंग के लिए आप *99*# डायल कर सकते है और साथ ही *99*99# पर डायल करके अपने आधार लिकिंग और ओवर ड्राफ्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar