Logo
April 26 2024 03:31 AM

नमक से ऐसे आप भी हटा सकते हैं कई दाग

Posted at: Aug 30 , 2017 by Dilersamachar 10036

दिलेर समाचार, अगर मैं आपसे सवाल करूँ कि नमक का किस चीज़ में उपयोग करते हैं? अब आप कहेंगे कि यह कैसा बेवकूफी भरा सवाल है 'नमक का उपयोग तो खाने में ही करेंगे'। पर अगर मैं यह कहूँ कि यह नमक न सिर्फ़ आपके खाने का स्वाद बड़ा सकता है बल्कि आपके और भी कई काम आ सकता है, तो?
तो अब आप मुझसे इस बात का सबूत मांगेंगे। लिहाज़ा मैं आपको सबूत दे कर बताता हूँ कि आप किस तरह नमक का उपयोग कर सकते हैं।   

प्लास्टिक के सामान भी कर सकते हैं चकाचक 

नमक और आसुत जल के घोल से हम अपने प्लास्टिक के सामानों को भी धो कर चमका सकते हैं।  

नमक और पानी का घोल 

पानी में नमक को घोल लीजिए अब एक स्पंज लीजिए उसे उस घोल वाले पानी में भिगो कर निचोड़ दीजिए। अब इस स्पंज से घर में जितने भी ज़िद्दी दाग़ है उन्हें एक-एक करके ख़त्म कर साफ कर लीजिए ।  

तेल का दाग़ भी हटाता है 

अगर कोई तेल का दाग़ काफी समय से आपके बर्तनों पर चिपका हुआ है और जाने का नाम नहीं ले रहा है तो नमक आपकी मदद कर सकता है। आप नमक और पानी का घोल बनाकर तेल के बर्तन में डाल दीजिए। कुछ देर रख कर बर्तन को धो लीजिए, दाग ख़त्म हो जाएगा।  

आग बुझाने के भी काम आता है 

नमक का उपयोग आग बुझाने के लिए भी किया जाता है।  यह आग पर तुरंत असर करता है और उसे जल्दी से शांत कर देता है।    

अंडे के दाग़ को भी पल भर में गायब करे 

अंडे का दाग़ किसी भी खूबसूरत चीज़ की खूबसूरती बिगाड़ सकता है । और यह इतना ज़िद्दी दाग़ होता है कि जाने का नाम ही नहीं लेता। मगर नमक के सामने इस दाग़ की एक भी नहीं चलती। 

प्रेस के दाग हटाता है 

प्रेस करते समय अगर गलती से कोई कपड़ा जल जाता है तो वह पकपड़ा प्रेस में चिपक जाता है। बड़ी कोशिश करने के बाद भी वह निकलता नहीं है। नमक के ढेर पर प्रेस तुरंत अवांछित निर्माण को हटा देती है।  

ये भी पढ़े: राशि के अनुसार जानें की पिछले जन्म में कैसे थे आप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED