Logo
April 19 2024 03:17 PM

6 दिनों तक पैसे के लिए तरस सकते हैं आप, बैंक में जाकर निपटा ले सभी काम

Posted at: Dec 18 , 2018 by Dilersamachar 10064

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने लगे हैं लेकिन इसके बावजूद बैंकों में जाना ही पड़ता है। अगर आप भी बैंक के किसी काम को रोके हुए हैं तो तीन दिनों में निपटा लें क्योंकि इसके बाद बैंक बंद रहेंगे।

खबरों के अनुसार 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अवकाश व हड़ताल के चलते बैंक पांच दिन लगातार बंद रहेंगे। इसका नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ेगा। इन पांच दिनों में कैश की किल्लत का सामना भी करना पड़ सकता है।

यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन आयबॉक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार। इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर को सभी बैंक सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है। कई दिन बैंक बंद होने से संभव है कि लोगों को नकदी कि समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी काम पहले निपटा लें।

ये भी पढ़े: बैंक खाते, मोबाइल सिम के लिए आधार लिंक करना अब आप पर होगा निर्भर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED