दिलेर समाचार, मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला ने कम समय में ही अपने खास अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. इन दिनों ‘बिग बॉस’ के घर में जबरदस्त हचचल मची हुई है, कुछ जोड़ियों के बनने-बिगड़ने की कवायद चल रही है. कुछ इसी तरह सीजन 13 में भी हालात थे. सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी इस कदर पॉपुलर हुई थी कि फैंस ने ‘सिडनाज’ नाम दे दिया था. सिद्धार्थ अपने रफ-टफ अंदाज से दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गए. हालांकि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे मिलते-जुलते शक्ल वाले एक लड़के का वीडियो सामने आया है, जिससे फैंस को फिर अपने चहेते एक्टर की याद आ गई.
सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का नाम चंदन हैं, इनका चेहरा-मोहरा, एक्टिंग करने, डायलॉग बोलने का अंदाज फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. चंदन खुद सिद्धार्थ के जबरदस्त फैन हैं और अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर कर अपने प्रिय एक्टर को याद करते रहते हैं. चंदन का वीडियो देख फैंस को सिद्धार्थ की याद आ रही है. चंदन ने सिद्धार्थ ने हाव-भाव और एक्शन को कुछ इस तरह कॉपी किया है कि फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला को मिस करते हुए चंदन का बनाया गया वीडियो देख फैंस बोल रहे हैं, ‘भाई तू वायरल होने वाला है.’ ये बात सही साबित हो रही है, चंदन के अंदाज को देख फैंस अपने चहेते एक्टर को याद कर रहे हैं. इस वीडियो में सिद्धार्थ, शहनाज गिल के लिए अपनी फीलिंग बयां कर रहे हैं जिसे देख फैंस कह रहे ‘शानदार’.
ये भी पढ़े: एमएस धोनी और विराट कोहली की बेटियों पर गलत टिप्प णी करने वालों पर शिकंजा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar