दिलेर सनाचार,नए साल के मौके पर जिस तरह से आतिशबाजी का नजारा आकाश में होता है, ठीक उसी तरह का नजारा इस आकाशगंगा के सर्पीले छोरों पर नए तारों के जन्म की वजह से नजर आ रहा है. अंतरिक्ष में स्थित नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने इसकी तस्वीरें कैद कर भेजी हैं. इस आकाशगंगा का नाम एनजीसी 5559 है. नासा ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की है.
इस आकाशगंगा के किनारों से गैस और धूल के गुबार निकलते नजर आ रहे हैं. ये तारों के जन्म के लिए बिल्कुल उपयुक्त परिवेश है. एनजीसी 5559 की खोज एस्ट्रोनर विलियम हर्शल ने 1785 में किया था और यह लगभग 240 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थिति हैं.
ये भी पढ़े: 'बाहुबली' अब करेंगे बॉलीवुड की इस 'हसीना' के साथ रोमांस
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar