दिलेर समाचार, ऐपल ने iPhone 14 सीरीज़ को पिछले महीने 7 सितंबर को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के एक महीने बाद अमेरिका के टेक दिग्गज ने अब भारत में iPhone 14 Plus की सेल शुरू कर दी है. भारत में iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 99,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये देने होंगे.
iPhone 14 Plus पर मिलेगा धांसू ऑफर? दिवाली ऑफर के तहत अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड या American Express क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि ऑफर के लिए कई नियम व शर्तें हैं, जिसे पहले ध्यान से पढ़ लें.
ये बड़ी स्क्रीन वाला iPhone अपग्रेडेड डुअल-कैमरा सिस्टम, क्रैश डिटेक्शन, सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS, A15 बायोनिक, iOS 16 और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है. कहा जाता है कि ये iPhone मिनी-सीरीज के रिप्लेसमेंट है.
ऐपल iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना HDR डिस्प्ले दिया गया है, और यह हेक्सा-कोर Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है. Apple iPhone 14 Plus मिडनाइट, ब्लू, स्टारलाइट, पर्पल और रेड कलर में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग है और यह iOS 16 पर बेस्ड है.
कैमरे के तौर पर iPhone 14 Plus में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक आईफोन 14 प्लस पर एडवांस कैमरा सिस्टम फोटोनिक इंजन, नई एडवाल फोटो पाइपलाइन देता है.
ये भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह नहीं पत्नी संजना गणेशन जा रही हैं ऑस्ट्रेलिया
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar