Logo
March 29 2024 07:48 PM

आपका आधार डेटा हो चुका है चोरी, तो ऐसे करे खुलासा!

Posted at: Aug 26 , 2017 by Dilersamachar 9683

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: आधार के सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर छिड़ी बहस के बीच विकिलीक्स के बड़े खुलासे ने सबको डरा दिया है. विकिलीक्स का कहना है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) ने भारतीय आईडी कार्ड आधार का डेटाबेस चुरा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी ने इस साइबर जासूसी के लिए अमेरिका की टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कंपनी क्रॉस मैच टेक्नोलॉजीज द्वारा तैयार टूल डिवाइस के जरिए आधार डेटा चुराया है. विकिलीक्स के मुताबिक, इस साइबर जासूसी के लिए टेक्नोलॉजी ईजाद करने वाली क्रॉस मैच वही अमेरिकी कंपनी है, जिसने आधार की रेगुलेटरी बॉडी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को बायोमीट्रिक टेक्नोलॉजी अवलेबल कराया है.विकिलीक्स ने ट्वीट कर ये पूरी जानकारी दी. विकिलीक्स ने ट्वीट में लिखा ‘देखें जासूसों के हाथ में आधार’, जिसके साथ उन्होंने एक मैग्जीन का लिंक भी शेयर किया है, जिसमे इस खुलासे संबंधित आर्टिकल छपा है. आर्टिकल को गोविंद कृष्णन नाम के शख्स ने लिखा है. वहीं विकिलीक्स के इस दावे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ये विकिलीक्स का खुलासा नहीं है बल्कि एक वेबसाइट द्वारा बताया गया लीक है. क्रॉस मैच बायोमेट्रिक डाटा कैप्चर के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का वैश्विक आपूर्तिकर्ता है. लेकिन एकत्र किए गए डेटा कंपनी या किसी अन्य इकाई तक नहीं पहुंच सकते क्योंकि विक्रेता एन्क्रिप्टेड रूप में डेटा एकत्र करते हैं जो आधार सर्वर को स्थानांतरित किया जाता है. आधार डेटा सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्ट किया गया है और कोई भी एजेंसी इस तक नहीं पहुंच सकती.

ये भी पढ़े: दमकती त्वचा के लिए ये आसन तरीके।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED