Logo
May 5 2024 12:03 AM

हरियाणा की बेटी रितिका हुड्डा को मिला पेरिस ओलंपिक का कोटा

Posted at: Apr 25 , 2024 by Dilersamachar 9481

दिलेर समाचार, रोहतक. हरियाणा की नामी महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाद एक और बेटी ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया है. रोहतक जिले की रहने वाली महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है. ऐसे में घर और परिवार में जश्न का माहौल है.

दरअसल, किर्गिस्तान में हुए ओलंपिक क्वालीफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रितिका हुड्डा ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक का कोटा हासिल किया है. महज 8 साल पहले कुश्ती की शुरुआत करने वाली रितिका ने बेहद कम समय में ओलंपिक का मुकाम हासिल किया है, जोकि किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. इस उपलब्धि से रितिका के परिवार और कोच बेहद खुश हैं और उनका कहना कि रितिका ने जिस ढंग से मेहनत की है और हमेशा कुश्ती को लेकर उसके अंदर जे जुनून बना रहता था, आज उसी की बदौलत वह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रही हैं.

रितिका ने कहा कि उसने बहुत मेहनत की है और उसे पूरा विश्वास है कि वह ओलंपिक से भारत के लिए मेडल जरूर जीत कर लाएंगी. रितिका हुड्डा रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है, जहां से निकलकर साक्षी मलिक ने 2016 में रियो ओलंपिक में तिरंगा फहराया था. बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के अलावा शहर के लोग भी काफी खुश हैं और घर जाकर बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED