Logo
September 11 2024 11:05 PM

ये है सेक्स करने की सबसे बेस्ट पोजीशन, जो देगीं पूरा आनंद

Posted at: Jan 31 , 2020 by Dilersamachar 47230

अगर आपके पास कामसूत्र पढ़ने का समय नहीं है तो घबराए नहीं आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सेक्स लाईफ का हर पल आनंद उठा सकते है। पुरुष और स्त्री जब सम्भोग करते हैं तो कुछ खास तरह की सेक्स पोजीशन ही दोनों को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकती हैं. तो आज हम आपको कामसूत्र की कुछ ऐसी ही बेस्ट सेक्स पोजीशन के बारें में बताने वाले हैं जो आपको कहीं भी और कभी भी संतुष्ट कर सकती हैं-

इन 4 तरीकों से करे लड़की को सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकते है

1. मर्द जल्दी थकते हैं इसलिए फेस टू फेस अच्छा है

मर्दों के साथ आजकल एक बड़ी समस्या है कि वह सेक्स करते समय काफी जल्दी थकने लगते हैं और इस वजह से महिलाएं सेक्स का पूरा आनंद नहीं ले पाती हैं. इसलिए कामसूत्र कहता है कि अगर मर्द का लिंग छोटा है या वह जल्दी थकता है तो मर्द नीचे रहे और महिला को ऊपर आ जाने दें. इस पोजीशन में महिला को चरम सुख प्राप्त हो रहा होता है. साथ ही साथ मर्द का थोड़ा प्रयास लगता है लेकिन आनंद दोनों को ही बराबर आता है. इस सेक्स पोजीशन को लेटकर करने से अच्छा है कि बैठकर किया जाये.

2. फोल्डेड डेक सेक्स पोजीशन

अगर पुरुष के अन्दर अच्छी सेक्स पॉवर है और वह अपनी प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स का मजा देना चाहता है तो उस काम के लिए फोल्डेड डेक सबसे अच्छी सेक्स पोजीशन बताई जाती है. लेकिन इनको करने के लिए कम से कम 10 मिनट का समय तो पुरुष के पास होना ही चाहिए और इन 10 मिनट में उसकी प्रेमिका पूरी तरह से संतुष्ट भी हो जाएगी.

3. बेस्ट है डोगी सेक्स पोजीशन

अगर आपकी कमर में किसी प्रकार का दर्द नहीं है और आप सेक्स के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए डोगी पोजीशन बेस्ट है. यह एक सामान्य सी ही पोजीशन है किन्तु लड़कियों को इस पोजीशन में काफी जल्दी आनंद आने लगता है. यह अधिक थका देने वाली भी पोजीशन नहीं है किन्तु पुरुष ध्यान रखें कि इसके अन्दर जल्दबाजी का उपयोग ना ही करें.

4. लव फ्रॉम बेक साइड

जी हाँ, अगर आप वाकई अपनी प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स सुख देना चाहते हैं तो बड़े आराम से और प्यार से इस सेक्स पोजीशन को अपनायें. इस पोजीशन का फायदा है कि महिला को अधिक दर्द से दो-चार होना नहीं पड़ता है साथ ही पुरुष जब महिला की कमर से खेलता है तो उस समय सेक्स का मजा अधिक हो जाता है.

5. सबसे आसान तो यही है, बेस्ट सेक्स पोजीशन

वैसे दुनिया का हर कपल सबसे पहले यहीं से शुरुआत करता है. इसलिए इसको सेक्स की बेसिक पोजीशन माना जाता है. अगर महिला को यहाँ कमर के नीचे किसी सहारे की जरूरत होती है तो उसे कमर के नीचे तकिया का इस्तेमाल करना चाहिए

ये भी पढ़े: Nirbhaya Case: फांसी टलने के बाद निर्भया की मां का छलका दर्द, कहा- 'दोषियों के वकील ने मुझे चैलेंज किया था कि ...'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED