Logo
April 26 2024 01:03 PM

पैरों पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत बना सकती है आपकी जान पर आफत

Posted at: Nov 15 , 2017 by Dilersamachar 9941

दिलेर समाचार, पैरों पर पैर चढ़ाकर आप भी अक्सर बैठते होंगे। ज्यादातर लोग स्टाइल या आराम के लिए इस तरह बैठ जाते हैं। मगर, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से बैठना खतरनाक हो सकता है। ब्लडप्रेशर बढ़ने के साथ ही यह वैरीकोज वेन्स जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

- कुछ अध्ययनों का दावा है कि यदि आप लंबे समय तक पैरों पर पैर चढ़ाकर बैठते हैं, तो शरीर का रक्तचाप बढ़ जाता है क्योंकि इस तरह से बैठने पर तंत्रिकाओं पर दबाव बनता है। इसलिए लंबे समय तक इस तरह से बैठने से बचना चाहिए।

- क्रॉस-लेग्गड यानी पैरों पर पैर चढ़ाकर बैठने से शरीर में खून के दौड़ान पर भी असर पड़ता है। इसका कारण यह है कि जब आप एक पैर पर दूसरा पैर चढ़ाकर बैठते हैं, तो यह हृदय में काफी मात्रा में रक्त पंप करता है। इससे यह शरीर में खून के दौड़ान पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

 

ये भी पढ़े: रोहिंग्या मुद्दा : यूएन महासचिव ने की आंग सांग सू से मुलाकात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED