Logo
April 26 2024 12:56 PM

कोरोना वायरस: मुंबई पुलिस के 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी नहीं करेंगे ड्यूटी

Posted at: Apr 28 , 2020 by Dilersamachar 9903

दिलेर समाचार, मुंबई. मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से अपने साथियों को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं जाएंगे. मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि ये फैसला पिछले 3 दिनों में 3 पुलिसकर्मियों की हुई मौत के बाद लिया गया है.

लगातार हो रही हैं मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोमवार को मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 56 साल के हेड कांस्टेबल शिवाजी सोनवणे की कोरोना से मौत हो गई. हेड कांस्टेबल शिवाजी कुर्ला ट्रैफिक डिविजन से जुड़े थे. मुंबई पुलिस विभाग में कोरोना वायरस से अब तक तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें 15 अधिकारी भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हैंड ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर दिया जा रहा है.a

ये भी पढ़े: COVID 19: दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, कम नहीं हो रहे Corona मामले, बढ़ सकता है लॉकडाउन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED