Logo
April 26 2024 08:35 AM

भारत में लॉन्च किया सोशल नेटवर्क ऐप Hello

Posted at: Apr 13 , 2018 by Dilersamachar 9974

दिलेर समाचार, एक समय था जब भारत में सोशल मीडिया का मतलब ऑर्कुट माना जाता था। भारत में ऑर्कुट के 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हुआ करते थे, लेकिन फिर भारत में फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ने लगी और इसी के साथ लोग ऑर्कुट को भूलने लगे। इसका नतीजा ये रहा कि बाद में ऑर्कुट को बंद कर दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन, नए सोशल नेटवर्किंग ऐप Hello के साथ भारत में एंट्री कर रहे हैं।

यह है ऑर्कुट का ‘हैलो’ से रिश्ता - 

‘हैलो’ एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है। ऑर्कुट बुयुखोकटेन, हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। ऐप को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ऑर्कुट बुयुखोकटेन इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के दौरे पर आए हुए हैं। ऑर्कुट अपनी टीम के साथ दिल्ली के बाद मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे।

यह खास है ‘हैलो’ में - 

ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक और हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑर्कुट बुयुखोकटेन के मुताबिक ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसका वर्चुअल वर्ल्ड में पॉजिटिविटी (सकारात्मक) फैलाना है। ऐप को इस तरफ से बनाया गया कि एक यूजर अपनी पसंद के हिसाब से दूसरे यूजर को सर्च कर पाएंगे। आसान भाषा में कहें तो जैसे आपको क्रिकेट पंसद हैं, तो ऐप आपको ऐसे यूजर्स से मिलाने में मदद करेगा जिसे क्रिक्रेट पसंद होगा।

‘हैलो’, ‘ऑर्कुट’ और फेसबुक में यह है लिंक - 

भारत में एक समय ऑर्कुट डॉट कॉम की जबरदस्त लोकप्रियता थी, लेकिन फेसबुक के आने के बाद ऑर्कुट का सारा क्रेज़ यूजर्स के अंदर से खत्म हो गया। ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ने ‘हैलो’ की लॉन्चिंग ऐसे समय में की है जब फेसबुक डाटा लीक मामले में यूजर्स की आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

 

लंबे समय से चल रही थी बीटा टेस्टिंग - 

हैलो नेटवर्क इंक अपने सोशल नेटवर्क ऐप ‘हैलो’ को लेकर भारत में काफी समय से बीटा टेस्टिंग कर रहा था। ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने भरोसा जताया है कि हैलो नेटवर्क, ऑर्कुट डॉट कॉम की तरह ही भारत में सफल होगा।

एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉम को करेगा सपोर्ट - 

यूजर्स ‘हैलो’ ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप का आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है। यानी, ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉम को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े: नोटबंदी और GST दोनों जल्दबाजी भरे कदम : रघुराम राजन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED