Logo
April 28 2024 09:55 AM

अब Apple वॉच के इन मॉडल्स की नहीं होगी बिक्री

Posted at: Dec 22 , 2023 by Dilersamachar 9081

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. Apple अब अमेरिका में लेटेस्ट Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 की बिक्री की नहीं कर सकेगा. कंपनी को 21 दिसंबर से इन मॉडल्स को वेबसाइट के जरिए देश में सेल करने की इजाजत नहीं है. वहीं, फिजिकल स्टोर्स से इनकी बिक्री 24 दिसंबर से नहीं हो सकेगी. वॉच की बिक्री पर बैन पेटेंट में पाई गई एक गड़बड़ी के चलते लगी है. यानी साफ है कि ऐपल इन मॉडल्स की बिक्री ऐपल द्वारा वेबसाइट और स्टोर्स दोनों ही जगहों से नहीं कर सकेगा. हालांकि, ऐपल अपनी वॉच रेंज के पुराने मॉडल्स की बिक्री कर सकेगा.

9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने अक्टूबर में कहा था कि ऐपल वॉच के एक फीचर ब्लड ऑक्सीजन सेंसर ने दूसरी कंपनी Masimo के ऐसे ही प्रोडक्ट के पेटेंट का उल्लंघन किया है. Masimo एक मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अस्पतालों को अपने प्रोडक्ट सेल करती है.

ये भी पढ़े: सरकार का बड़ा एक्शन! हफ्ते भर में फ्रॉड लोन ऐप वाले विज्ञापन हटाने की दी चेतावनी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED