Logo
April 26 2024 05:49 AM

कोविड-19 की चपेट में आई देश की 21 फीसदी आबादी

Posted at: Feb 4 , 2021 by Dilersamachar 9507

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. सरकार ने गुरुवार को कहा कि तीसरे देशव्यापी सीरो सर्वेक्षण (Sero survey) से पता चला है कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा अभी भी कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 17 दिसंबर से 8 जनवरी तक किए गए सर्वेक्षण में शामिल हुए कुल लोगों में से 21.5 प्रतिशत लोगों में पहले हुए कोविड-19 वायरस के संक्रमण के लक्षण मिले हैं.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हेल्थकेयर वर्कर्स को 13 फरवरी से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलना शुरू हो जाएगी. कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का पहला चरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था. हेल्थकेयर वर्कर्स को अब तक केवल पहली खुराक दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश भर में साइड इफेक्‍ट्स की घटनाओं के बारे में कहा कि देश में टीकाकरण (एईएफआई) की निगरानी के बाद प्रतिकूल घटनाओं से निपटने के लिए पहले से तैयार और मजबूत व्‍यवस्‍था थी. भूषण ने कहा, "कोविड-19 टीकाकरण के मद्देनजर इसे और मजबूत किया गया है. हमारे पास अब तक 8,563 एईएफआई हैं जबकि हमने लाखों में टीकाकरण किया है. यह टीकाकरण कराने वाले लोगों का 0.18% है."

ये भी पढ़े: दिल्ली LG के अधिकार बढ़ाने के बिल को कैबिनेट की मंजूरी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED