दिलेर समाचार, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा दोपहर 3.30 बजे हुआ. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे पीआरओ ने बताया, 'क्रेन मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का काम किया जा रहा है'.
बता दें कि हाल के दिनों में देशभर के कई इलाकों से ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आई हैं. यूपी के खतौली में रेलवे की लापरवाही से बड़ा हादसा सामने आया था. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक कि रेल मंत्री भी बदल दिए गए हैं, मगर रेल हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़े: योगी के मंत्री ने खुद हाथों से रगड़ कर साफ किया सार्वजनिक शौचालय
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar