Logo
May 4 2024 02:17 PM

केरल में सेना का 'मिशन इम्पॉसिबल' : बच्चे को बचाने के लिये वायुसेना के जवान ने लगाई जान की बाजी

Posted at: Aug 20 , 2018 by Dilersamachar 9918

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: केरल में बाढ़ के दौरान सेना के जवान राहत और बचाव का काम जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं. अलपुज्झा में वायुसेना के जवान ने पानी में डूबे हुये एक घर में रूह कांप देने वाला अभियान चलाकर बच्चे को बचाया गया है. पहले हेलीकॉप्टर को सीधे उस घर के ऊपर ले जाया गया फिर उससे एक रस्सी फेंककर जवान नीचे उतरता है और उसे गोद में लेकर फिर रस्सी के सहारे वह सुरक्षित जगह पर उतर जाता है. जवान का नाम पारसनाथ है और वह इस समय वायुसेना की स्पेशल टीम गरुण में तैनात हैं. 
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस अभियान को सुरक्षित अंजाम दिया गया है. ऐसा नजारा हमें ज्यादातर ऐेक्शन फिल्मों में ही देखने को मिलता है. लेकिन केरल में संकट की इस घड़ी में हमारे जवान ऐसी ही अभियान चला रहे हैं.

गौरतलब है कि केरल बाढ़ से हुई तबाही से गुज़र रहा है. पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कई गुना बारिश झेलने के बाद अब केरल को बरसात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका ना के बराबर है. ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेज़ी आ सकती है. बारिश की आशंका न होने के चलते सारे ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है. 

ये भी पढ़े: बिस्तर देखकर 'पागलपन' पर उतरी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, यूं दिखाया 'जंगली' अंदाज- Video हुआ वायरल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED