Logo
May 4 2024 02:34 AM

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी

Posted at: Jun 6 , 2023 by Dilersamachar 9716

दिलेर समाचार। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (The Assam Higher Secondary Education Council, AHSEC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके अनुसार आर्ट्स में कुल 70.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं कॉमर्स में 79.57 फीसदी एवं साइंस में 84.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परिणामों की घोषणा असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. जो छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

छात्रों को असम बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 चेक करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम देख सकेंगे. बता दें कि असम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 12वीं के छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट लेनी होगी.

वहीं असम बोर्ड 12वीं के पिछले साल के परिणामों की बात करें तो, विज्ञान के छात्रों का पास प्रतिशत 92.19% था. कॉमर्स में पास प्रतिशत 87.27% दर्ज किया गया था. आर्ट्स के छात्रों ने 83.48% नंबर हासिल किए थे. रिजल्ट कैसे चेक करें, इसके स्टेप्स नीचे दिए जा रहे हैं.

असम एचएस परिणाम 2023 (Assam HS Result) की जांच कैसे करें?

-AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.

-दिए गए स्थान में रोल नंबर दर्ज करें.

-एचएस परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

-होमपेज पर ‘असम एचएस रिजल्ट 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.

-असम 12वीं के नंबर, चेक करें और भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें.

ये भी पढ़े: प्रदर्शनकारी पहलवानों को अनुराग ठाकुर ने दिया बातचीत का न्योता

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED