Logo
May 6 2024 08:28 AM

ईरान में सैन्य परेड पर हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत

Posted at: Sep 23 , 2018 by Dilersamachar 9835

दिलेर समाचार, तेहरान: ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए. किसी भी संगठन ने अहवाज में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. परेड में हिस्सा ले रहे सैनिकों, परेड देख रहे लोगों और सरकारी अधिकारियों पर गोलियां बरसायी गयी. सरकारी ईरना समाचार एजेंसी ने सूत्र के हवाले से कहा कि हमले में 24 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 53 लोग जख्मी हो गए. इस्लामिक स्टेट समूह ने पिछले साल ईरान पर हमला किया था और क्षेत्र में अरब के अलगाववादियों ने पूर्व में पाइपलाइनों को निशाना बनाया था. हमले के तुरंत बाद ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने क्षेत्रीय देशों और उनके अमेरिकी आकाओं पर दोष मढ़ा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ईरान अपने लोगों की रक्षा के लिए तुरंत और निर्णायक कदम उठाएगा’’. सरकारी टेलीविजन में अहवाज के कुद्स पर हमले के तुरंत बाद की तस्वीर दिखायी गयीं. खुजेस्तान के गवर्नर गोलामरेजा शरिआती ने आईआरएनए समाचार एजेंसी को बताया कि दो बंदूकधारी मारे गए और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. आरंभिक खबरों में कहा गया था कि हमलावर ‘तकफिरी’ हैं. इस शब्द का पहले इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट समूह के लिए किया जाता था. 

ये भी पढ़े: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर NDA के दो सहयोगी आमने-सामने, कुशवाहा की पार्टी ने दिया ये बयान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED