Logo
May 4 2024 01:49 PM

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा का चक्का जाम

Posted at: Jan 3 , 2022 by Dilersamachar 9304

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के विरोध में भाजपा (BJP) ने दिल्‍ली में कई जगह चक्‍का जाम (Jam) किया हुआ है. चक्‍का जाम के लिए निर्धारित 15 स्‍थानों में से कई जगह असर दिख रहा है और जाम लगा हुआ है, इस वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. आखिर दिल्‍ली सरकार की नई आबकारी नीति क्‍या है, किस वजह से भाजपा इसका विरोध कर रही है और सड़कों में उतर आई है.

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है, जो 17 नवंबर 2021 से लागू हो चुकी है. नई अबकारी नीति से प्रत्‍येक वार्ड में तीन से चार शराब की दुकानें खुल रही हैं. पहले 272 वार्ड में 79 ऐसे वार्ड थे, जहां एक भी शराब की दुकानें नहीं थीं. वहीं 45 वार्ड ऐसे थे, जहां एक से दो दुकानें ही थीं . केवल आठ फीसदी वार्ड ऐसे थे, जहां पर छह से 10 शराब की दुकानें थीं.

नई नीति के तहत राजधानी को 32 जोनों में बांटा गया है, जिसके लिए 849 लाइसेंस आवंटित किए गए हैं. इस तरह प्रत्‍येक जोन में औसतन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रही हैं या खुलेंगी. एक जोन में आठ से नौ वार्ड शामिल किए गए हैं. इस तरह हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्‍ध हो रही है. इस वजह से भाजपा विरोध कर रही हैै. अभी तक 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी निजी हाथों में थीं, अब 100 फीसदी निजी हाथों में हैं.

ये भी पढ़े: PM मोदी की कानपुर रैली में साजिश रचने वाले 7 आरोपियों पर लग सकता है NSA

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED