Logo
May 4 2024 02:49 PM

पिछली सीरीज से 25% ज्यादा रही iPhone 15 की बुकिंग

Posted at: Sep 18 , 2023 by Dilersamachar 9836

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली. लोग कहते हैं कि ऐपल के आईफोन बड़े महंगे हैं. लेकिन, भारतीय बाजार की तरफ देखें तो ऐसा बिलकुल नहीं लगता. तीन दिन पहले देश में लांच हुए iPhone 15 की प्री-बुकिंग देखकर तो यही लगता है. भारतीयों ने पिछले साल लांच हुए iPhone 14 की तुलना में इस बार 25 फीसदी ज्यातदा प्री-बुकिंग कराई है. ऐसा भी नहीं है कि iPhone 15 की कीमत कम है. इसके बेस मॉडल और प्रीमियम प्रो मैक्सन मॉडल की कीमत 1,59,900 और 1,99,900 रुपये के बीच है.
ऐपल ने भारतीयों की पसंद को ध्याान में रखते हुए इस बार iPhone 15 की 3 लाख यूनिट लांचिंग के समय बुकिंग के लिए रखी थी, जो देखते ही देखते खत्मर हो गई. अब सवाल ये उठता है कि अगर इसी पैसे को ग्राहक कहीं निवेश कर देते तो जब तक iPhone 15 की लाइफ होती, तब तक वे कितना पैसा बना लेते. इसका जवाब जानने के लिए हम निवेश के टॉप इंस्ट्रूलमेंट म्यूाचुअल फंड का सहारा लेते हैं. अगर iPhone 15 की कीमत को म्यूटचुअल फंड में लगाया जाता तो फोन की लाइफ खत्म  होने तक कितना पैसा बन सकता है.
ऐसा नहीं है कि ग्राहक को iPhone 15 के पैसों को बहुत ज्याअदा समय के लिए निवेश करना होगा. आप इन पैसों को उतने टाइम के लिए ही लगाएं, जितनी iPhone की औसत लाइफ होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone की औसत लाइफ करीब 5 साल मानी जाती है. तो, आप भी अपने पैसों को 5 साल के लिए म्यूPचुअल फंड में लगा दीजिए. इसका रिटर्न देखकर हैरान रह जाएंगे कि आपका यही पैसा 3 गुने से भी ज्याुदा हो चुका है और आप नई SUV कार घर ला सकते हैं.
अगर 5 साल के टॉप परफॉर्मेंस वाले म्यूरचुअल फंड की बात करें तो Mirae Asset Tax Saver Fund Direct-Growth ने 25.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का सालाना औसत रिटर्न 18.39 फीसदी रहा है. अगर इस फंड में iPhone 15 प्रो मैक्सय की कीमत जितना पैसा (1,99,900 रुपये) निवेश करते हैं तो यह पैसा 3 साल में ही डबल हो जाएगा. वहीं, 5 साल का रिटर्न देखें तो आपको सिर्फ ब्याeज के रूप में ही 4,21,950 रुपये मिलेंगे और कुल पैसा बढ़कर 6,21,850 रुपये हो जाएगा.
अगर गाड़ी की बात की जाए तो टाटा की Compact SUV पंच की दिल्ली, में एक्सय शो रूम प्राइज 5.99 लाख रुपये है. आपके हाथ में पहले ही करीब 6.22 लाख रुपये आ चुके हैं तो अब देर किस बात की है, जल्दीा से जाकर एक चमचमाती एसयूवी अपने घर ले आइये. अगर आपने आईफोन खरीदा होता तो शायद इन 5 साल सालों में उसे बदलने की नौबत आ चुकी होती.

 

ये भी पढ़े: दिल्ली-NCR सहित 24 राज्यों में आज झमाझम बरसेंगे बादल, गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED