Logo
May 4 2024 05:05 AM

भाषण के दौरान टूटा मंच, राकेश टिकैत नीचे गिरे

Posted at: Feb 3 , 2021 by Dilersamachar 9632

दिलेर समाचार, जींद. हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत (Maha Panchayat) के दौरान एक मंच गिर गया. महापंचायत में भीड़ बहुत ज्यादा है और मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गये थे.  जिस समय मंच गिरा उस समय राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) समेय कई किसान नेता मौजूद थे. इसी दौरान मंच गिर गया. इस मंच पर जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे इसिलए ये गिर गया. गनीमत रही की मंच गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ.

वहीं महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा. अभी समय है सरकार संभल जाये. राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है.

जींद में आयोजित किसानों की महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है. इस महापंचायत में राकेश टिकैत हैं मौजूद. इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है. इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है.

बता दें कि जब टिकैत भावुक हुए थे तो कंडेला गांव के लोगो ने जींद चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया था जिसके बाद पूरे हरियाणा भर से किसान आंदोलन को समर्थन मिला था और बड़ी संख्या में लोग दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच गए थे. जींद जिले ने किसान आंदोलन में नए सिरे से जान फूंकी है. आज हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़े: Delhi Nursery Admission2021: जल्द शुरू होगें नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED