Logo
May 6 2024 04:28 AM

चीन ने मैसेजिंग सर्विस पर भी लगाई पाबंदी

Posted at: Sep 27 , 2017 by Dilersamachar 9695

दिलेर समाचार,चीन ने Facebook और Twitter के बाद अब मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पर भी पाबंदी लगा दी है. सीएनएन के मुताबिक, ओपन ऑब्जर्वेटरी ऑफ नेटवर्क इंटरफेरेंस (ओओएनआई) ने सोमवार रात को बताया कि चीन के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने 23 सितंबर से व्हाट्सप की सेवा बंद करनी शुरू कर दी थी.

अब ट्विटर का बढ़ रहा है कैरेक्टर लिमिट स्पेस

 

पिछले कुछ महीनों से चीन में व्हाट्सएप सेवा में कुछ बाधाएं भी आ रही थीं. हालांकि, व्हाट्सएप ने इस घटना पर किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया.चीन में पहले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और गूगल जैसी सेवाएं प्रतिबंधित हैं. हालांकि, कुछ लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान विश्लेषक टिमोथी हीथ के मुताबिक, चीन की सरकार को यह पसंद नहीं है कि व्हाट्सएप में मजबूत एनिक्रप्शन का इस्तेमाल होता है.

हीथ ने सीएनएन को बताया, 'चीन की सरकार इंटरनेट संचार पर निगरानी रखना चाहती है और इसलिए वह लोगों को उस तरह की प्रौद्योगिकी मुहैया करा रही है, जिस पर सरकार आसानी से नजर"रख सकती है.'

ये भी पढ़े: यूपी के उप मुख्यमंत्री का निर्देश, बोर्ड परीक्षा केन्द्र में लगेंगे CCTV कैमरे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED