Logo
May 3 2024 06:03 PM

RAPIDX पर इस दिन से आम यात्री हो सकेंगे सवार

Posted at: Oct 18 , 2023 by Dilersamachar 9855

दिलेर समाचार, गाजियाबाद. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. साहिबाबाद से दुहाई के बीच बनकर तैयार हुए 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाला खंड यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. उद्घाटन के एक दिन बाद इसे यात्रियों के लिए खोला जाएगा. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के 17 किमी लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे जल्द से जल्द आम जनता के लिए खोलने की कवायद लगातार जारी थी, जिसके बाद अब इसे जल्द जनता के लिए शुरु कर दिया जाएगा. बता दें साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिकता वाले खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो जैसे पांच स्टेशन है. आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राथमिकता वाले खंड के उद्घाटन के एक दिन बाद, यात्री सेवाएं 21 अक्टूबर की सुबह से शुरू हो सकती हैं. ‘रैपिडएक्स’ ट्रेन सुबह छह बजे से रात 11 बजे के बीच संचालित रहेंगी. शुरुआत में ये ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को दिल्ली और मेरठ के बीच भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है.

रैपिडएक्स कॉरिडोर के प्राथमिक खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई शुरू में ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल में चलेगी. वहीं यात्रियों के बढ़ने के साथ अंतराल को कम किया जा सकता है. फिलहाल इस रूट पर ट्रायल भी 15 मिनट के अंतराल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली से मेरठ तक 82 किमी. तक रैपिडएक्‍स शुरू होने के बाद 5 से 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. वहीं प्राथमिक खंड की दूरी तय करने में ट्रेन को 12 मिनट का समय लगेगा.

ये भी पढ़े: Big Breaking News: अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अपॉइंट नहीं होंगी Ad-hoc फैकल्टी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED