Logo
May 3 2024 11:21 AM

ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच संघर्ष, नौ की मौत, 14 लोग घायल

Posted at: Jan 2 , 2018 by Dilersamachar 9851

दिलेर समाचार, साओ पाउलो: ब्राजील के गोईआस प्रांत की एक जेल में बंद विरोधी गिरोहों के कैदियों के बीच हुए संघर्ष में आज नौ लोग मारे गये हैं जबकि 14 अन्य घायल हो गये हैं. जेल अधिकारियों ने समाचार वेबसाइट जी1 को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि अपैरेसिडा डे गोईआनिया कॉम्प्लेक्स स्थित कोलोनिआ एग्रोइंडस्ट्रियल जेल में एक ब्लॉक के कैदियों ने अन्य तीन ब्लॉकों में बंद विरोधी गिरोह के सदस्यों पर हमला कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने दूसरे ब्लॉकों में घुसने के बाद वहां पड़े गद्दों में आग लगा दिया और मारे गये कैदियों के शवों को जला दिया. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. जी1 की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने मारे गये लोगों की संख्या की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जेल में हुए इन दंगों के दौरान करीब 106 कैदी फरार हो गये. हालांकि अधिकारियों ने उनमें से 29 को पकड़ लिया है. खबरों के अनुसार, और 127 कैदी भी जेल से भागे थे, लेकिन वह खुद वापस आ गये. जेल पर अधिकारियों ने फिर से नियंत्रण पा लिया है

ये भी पढ़े: वेलकम टू द जंगल' दे रही 'टाइगर' को टक्कर, जोरदार कमाई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED