Logo
May 5 2024 07:48 AM

Covid-19: देश में फिर फैला कोरोना का खौफ, देश में 27 दिन बाद आए करीब 14 हजार नए केस

Posted at: Feb 20 , 2021 by Dilersamachar 9496

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क‍ि पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्‍या 14 हजार के करीब पहुंच गई है.  कोरोना मरीजों की संख्‍या ने 27 दिन के बाद इस आंकड़े को छूने की कोशिश की है. महाराष्‍ट्र, पंजाब और मध्‍य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने कोरोना के आंकड़ों में तेजी ला दी है. भारत में शुक्रवार को कोरोना के 13,993 मामले दर्ज किए गए जो पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक हैं. इस दौरान 101 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

महाराष्‍ट्र की बात करें तो शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना के 6,112 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान जहां 2,159 मरीज ठीक हुए, वहीं 44 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई अब तक 20 लाख 87 हजार 632 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 89 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्‍ट्र में अकेले 51,713 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. राज्‍य के अलग अलग अस्‍पतालों में अभी भी 44 हजार 765 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़े: ममता दीदी ने सरेंडर कर दिया है, वह डर गई हैं- सांसद मनोज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED