Logo
May 4 2024 07:39 AM

Cyclone Tauktae: ऐसे रहें चक्रवाती तूफान टाउते को चुनौती देने के लिए तैयार

Posted at: May 16 , 2021 by Dilersamachar 9893

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. इस साल का पहला चक्रवाती तूफान 'टाउते' (Cyclone Tauktae) मंगलवार यानी 18 मई को गुजरात के तट से टकराने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये चक्रवाती तूफान और मजबूत हो गया है और ये गुजरात तट और केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. तूफान के पहले केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई इलाकों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है.

तूफान से पहले क्या करें

  • अफवाहों पर ध्यान न दें, घबराए नहीं
  • अपने मोबाइल को चार्ज करके रखें. SMS का इस्तेमाल करें
  • मौसम के ताजा अपडेट के लिए टीवी देखें, समाचर सुनें साथ ही अखबार भी पढ़ें
  • एक इमरजेंसी किट तैयार कर लें. इसमें जरूरत के सारे सामान रख लें
  • घरों की मरम्मत कर लें
  • मवेशियों और घर के बाक़ी जानवरों को ठीक से बांध लें

तूफान के दौरान और बाद में क्या करें

  • घर में बिजली की सप्लाई बंद कर लें. गैस सप्लाई को भी बंद कर दें
  • घरों के दरवाजें और खिड़कियों को बंद रखें
  • मौसम अपडेट के लिए रेडियो सुनते रहें
  • उबाल कर पानी पीएं
  • जिन बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है वहां न जाएं
  • तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाएं

ये भी पढ़े: भारत पहुंची कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक की दूसरी खेप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED