Logo
May 3 2024 06:33 PM

डेविड वॉर्नर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी, बैन के बाद खेला पहला मैच

Posted at: Jul 22 , 2018 by Dilersamachar 9845

दिलेर समाचार, डॉर्विन: अंतररष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने का निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की प्रथण श्रेणी क्रिकेट में वापसी हो गई है. निश्चित ही, इससे डेविड वॉर्नर को काफी राहत मिली होगी. वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग मामले में प्रतिबंध लगने के बाद से मैरारा क्रिकेट ग्राउंड पर सिडी साइलोंस क्लब के लिए 50 ओवर के मुकाबले में हिस्सा लिया. सीमित ओवरों का यह मैच डॉर्विन लीग में नॉर्दर्न टाइड क्लब के खिलाफ खेला. 

 

 इस साल मार्च के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को गेंद से छेड़छाड़ का आरोपी पाया गया था. इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल थे. बाद में हुई सुनवाई के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई ने इन तीनों को सख्त सजा दी थी. इसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए 12 महीने और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था
इन तीनों ही खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेलने की अनुमति दी गई थी. हाल ही में वॉर्नर और स्मिथ ने कनाडा में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था. बहरहाल, डेविड वॉर्नर ने दिखाया कि भले ही वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हों, लेकिन उन पर जंग नहीं ही लगा है. वॉर्नर के अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने भी इसी लीग के मुकाबले में हिस्सा लिया. 

 

ये भी पढ़े: 15 अगस्त के आसपास जा रहे हैं गोवा तो एक बार पढ़ लीजिए ये बदले हुए नियम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED