Logo
May 3 2024 10:32 PM

Drugs Case: क्षितिज प्रसाद का NCB पर आरोप- 'रणबीर, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया को लेकर खोला राज

Posted at: Oct 4 , 2020 by Dilersamachar 10184

दिलेर समाचार, मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में ड्रग्स (Drugs Case) कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने धर्माटिक इंटरटेनमेंट के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद (Kshitij Prasad) को गिरफ्तार किया है. क्षितिज प्रसाद पर एनसीबी का आरोप है कि उन्होंने 3 महीने में कई बार गांजा खरीदा था. इस बीच क्षितिज रवि प्रसाद (Kshitij Ravi Prasad) ने एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. क्षितिज के मुताबिक, एजेंसी उन पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Radbir Kapoor), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और डीनो मोरिया (Dino Morea) का नाम लेने का दबाव बना रही है.

क्षितिज ने अपनी याचिका में एजेंसी पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन पर बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम लेने का दबाव बनाया गया. प्रसाद ने अपनी याचिका में कहा, 'मुझ पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लेने का दवाब बनाया गया. जबकि, मैंने उन्हें बार-बार कहा कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं. मुझे इन पर किसी भी तरह के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है.'

गौरतलब है कि इससे पहले प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को बताया था कि एजेंसी द्वारा उनके क्लाइंट (Kshitij Ravi Prasad) को करण जौहर का नाम लेने के लिए परेशान किया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. क्षितिज प्रसाद के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एक्ज़ीक्यूटिव्स को फंसाने के लिए उनके क्लाइंट के साथ जोर-जबरदस्ती की गई. उन पर दवाब बनाया गया.

ये भी पढ़े: Breaking News : हाथरस में समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन.... हंगामा... लाठीचार्ज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED