Logo
April 26 2024 06:43 AM

Gold Price Today- भारी गिरावट के बाद फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें

Posted at: Aug 14 , 2020 by Dilersamachar 11089

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिरने के बावजूद घरेलू बाजार में सोने (Gold Price Today) की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये (Indian Rupee Weakness) में आई कमजोरी का असर घरेलू स्तर पर दिखा है. शुक्रवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने (Gold Price in Delhi) के दाम 730 रुपये तक बढ़ गए हैं. वहीं, इस दौरान एक किलोग्राम चांदी (Silver Price in Delhi) की कीमतों में 1,520 रुपये की जोरदार तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद हल्की रिकवरी की उम्मीद लगाई जा रही थी. हालांकि, अगले हफ्ते फिर से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है.

सोने की नई कीमतें (Gold Price on 14 August 2020)-शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 52,961 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 53,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इस दौरान कीमतों में 730 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम गिरकर 52956 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price on 14 August 2020)- सोने की तरह चांदी के भाव में तेजी दर्ज हुई है. दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 68,980 रुपये से बढ़कर 70,500 रुपये पर पहुंच गए है. इस दौरान कीमतों में 1,520 रुपये की तेजी आई है. वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 68676.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने की Health ID Card की घोषणा, भारतवासियों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED