Logo
May 4 2024 01:45 PM

कर्नाटक: सीएम बोम्मई संभालेंगे वित्त मंत्रालय, 29 नए मंत्रियों को बांटे गए विभाग

Posted at: Aug 7 , 2021 by Dilersamachar 10114

दिलेर समाचार,  बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद शनिवार को 29 नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार राज्य के नए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वित्त, बेंगलुरु विकास और कैबिनेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदार अपने पास रखी है. बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण, केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है.

विस्तार के दौरान आर अशोक को राजस्व, लिंगायत नेता वी सोमन्ना को आवास, प्रभु चव्हाण को पशुपालन आवंटित किया गया है. विजयनगर विरुपक्ष और ‘थायी’ भुवनेश्वरी के नाम पर शपथ लेने वाले आनंद सिंग को इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट डिपार्टमेंट सौंपा गया है.

बीएस येडियुरप्पा के पद छोड़ने के बाद राज्य के सीएम बनाए गए बोम्मई ने 28 जुलाई को पद की शपथ ली थी. उन्होंने अपने नए कैबिनेट में 8 लिंगायतों, 7 वोक्कलिगा, 7 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3 अनुसूचित जनजाति, 2 ब्राह्मण, 1 अनुसूचित जाति, 1 रेड्डी और एक महिला को जगह दी है. खास बात यह है कि इस मंत्रिमंडल में शशिकला जोल अकेली महिला मंत्री होंगी.

ये भी पढ़े: NEET स्कोिर के बिना नहीं ले पाएंगे BSc नर्सिंग में दाखिला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED