Logo
April 26 2024 05:46 AM

किम जोंग उन ने परमाणु परीक्षण स्थल बंद करने का दिया प्रस्ताव

Posted at: Apr 29 , 2018 by Dilersamachar 10252

दिलेर समाचार, सोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने मई में देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने का वादा किया है और अमेरिकी हथियार विशेषज्ञों को देश में आमंत्रित किया है. दक्षिण कोरिया ने रविवार को यह जानकारी दी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई सरकार के साथ परमाणु करार करने की उम्मीद जताई है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन और किम जोंग उन के बीच शुक्रवार को हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद सामने आया उत्तर कोरिया का यह वादा दरअसल कई हफ्तों के कूटनीतिक प्रयासों का नतीजा है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन के प्रवक्ता यून यंग - चान ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मून के साथ बैठक के दौरान किम ने कहा कि वह मई में परमाणु परीक्षण स्थल बंद कर रहे हैं और जल्द ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी विशेषज्ञों को पत्रकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने इस प्रक्रिया का खुलासा पारदर्शिता के साथ करने के लिये बुलाएंगे.’’

यून के मुताबिक, ‘‘किम ने कहा, कि अमेरिका हमारे बारे में अप्रिय सोच रखता है लेकिन एक बार हम बात शुरू करेंगे तब अमेरिका यह जानेगा कि मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो दक्षिण कोरिया, प्रशांत क्षेत्र या अमेरिका पर परमाणु हथियार छोड़ूंगा.’’ यून ने उत्तर कोरियाई नेता को उद्धृत करते हुये कहा, ‘‘हम अगर अक्सर (अमेरिका के साथ) बैठक करते हैं और विश्वासपूर्ण संबंध बनाते हैं, युद्ध खत्म करते हैं और वस्तुत: आक्रमण नहीं करने का वादा करते हैं तो हम परमाणु हथियारों के साथ क्यों रहेंगे?’’


उनके इस बयान को ट्रंप के साथ उनकी प्रस्तावित शिखर वार्ता से पहले रिश्तों में गर्माहट बढ़ाने वाले बयान के तौर पर देखा जा रहा है. अमेरिकी नेता ने कहा था कि यह मुलाकात ‘‘ अगले तीन - चार हफ्तों में हो सकती है.’’ मिशिगन में चुनावी अभियान की शैली की एक रैली को संबोधित करते हुये ट्रंप ने ऐलान किया कि वह उस देश के साथ परमाणु करार कर ‘‘दुनिया पर बड़ा एहसान करेंगे’’.

ट्रंप प्योंगयोंग के साथ गतिरोध खत्म करने की उपलब्धि हासिल करने की दिशा में अपनी भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं हालांकि व्हाइट हाउस ने वहां की निरंकुश सरकार पर ‘‘अधिकतम दबाव का अभियान’’ चलाने की वकालत की है. डेट्रायट के उत्तर में वाशिंगटन टाउनशिप में ट्रंप ने समर्थकों से कहा, ‘‘नहीं, हम परमाणु युद्ध से बाहर रहेंगे, हम इसमें नहीं जाएंगे.’’ उन्होंने हालांकि चेतावनी भरे स्वर में कहा कि उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु हथियारों का जखीरा खत्म करने की अमेरिका की मांग नहीं मानी तो वह वार्ता से हटने के लिये भी तैयार हैं.

ये भी पढ़े: AP SSC Result 2018: 10th का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED