Logo
May 3 2024 04:58 PM

राम मंदिर की खुशी में लव-कुश रामलीला का होगा भव्य मंचन

Posted at: Sep 20 , 2020 by Dilersamachar 10545

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है कि कोरोना काल के कारण लंबे समय से दिल्ली में राम भक्तों के दिलों में सवाल था कि रामलीलाओं का इस साल मंचन होगा या नहीं? अब रामलीला कमेटी द्वारा आशंका के बादलों को साफ कर दिया गया है. दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र में लव-कुश रामलीला के पदाधिकारियों की हुई बैठक में ये साफ कर दिया गया है कि इस साल राम मंदिर निर्माण की खुशी में लव-कुश रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा.

इस बैठक में लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल, सचिव अर्जुन कुमार, प्रचार एवं लीला मंत्री संजय मित्तल सहित सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने की खुशी मे इस बार भव्य रामलीला का आयोजन किया जायेगा। ये हमारे देश के लिए गौरव की बात होगी कि इधर राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया है और देश में रामलीलाओं का भी भव्य तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंचन किया जाएगा. सरकार से हमने लीलाओं को मंचन करने की अनुमति देने के लिए भी आग्रह किया है जो शीघ्र ही मान लिया जाएगा.

रामलीला खुले मंच पर भव्य तरीके से होगी। लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल के अनुसार रामलीला में आने वाले हर भक्त को मास्क दिया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सैनिटाइजर किया जायेगा जिससे कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकेगा। कुर्सियां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगाएंगे। सरकार को ये सोचना चाहिए कि इस बार राममंदिर का निर्माण और दूसरी तरफ रामलीलाओं के मंचन पर अंकुश लगेगा तो देशभर में गलत मैसेज जायेगा, रामभक्तो को दुःख होगा। इसलिए देशभर मे रामलीलाओं का मंचन होना चाहिए। सरकार की गाइड लाइन का हम पालन करेंगे। इस अवसर पर लीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, अशोक वशिष्ठ, दिनेश शर्मा,राजीव चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़े: बिना नेटफ्लिक्स का पैकेज खरीदे बिलकुल मुफ़्त आप भी देख सकते है धासु वेब सीरीज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED