Logo
May 6 2024 07:04 AM

एयरपोर्ट पर बरामद हुआ डेढ़ करोड़ से ज्यादा का गोल्ड

Posted at: Nov 18 , 2018 by Dilersamachar 10265

दिलेर समाचार, लखनऊ। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आने वाले विमान में तस्करी कर लाए जा रहे सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी। इसकी कीमत एक करोड़ 51 लाख रुपए बताई जा रही है।

यही नहीं, टीम ने तीन लाख 58 हजार से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट भी जब्त की है। सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त वीपी शुक्ल के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा समेत अन्य अधिकारियों ने दुबई से आने वाली फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आईएक्स- 0194 से उतरे एक यात्री शंभू चौहान के सामान की जांच की।

यात्री के पास से दो आयरन प्रेस मिले। वजन देख शक होने पर प्रेस के अंदर ढाली गई सोने की प्लेट मिली। जो कस्टम टीम से छिपाकर तस्करी कर लाई गई थी। इस सोने का वजन 4.666 किग्रा है।

टीम ने पूछताछ के बाद यात्री शंभू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपायुक्त लाखा के मुताबिक यह सोना तस्करी कर लाया जा रहा था। इससे पूर्व टीम ने पिछले सप्ताह 26 लाख रुपए से अधिक का सोना बरामद किया था। सोने का वजन 792 ग्राम था।

ये भी पढ़े: विश्व मुक्केबाजी स्पर्धा : आसान जीत के साथ पिंकी, सोनिया और सिमरनजीत ने रचा इतिहास

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED