Logo
May 6 2024 03:10 AM

ऑक्सफोर्ड-AstraZeneca वैक्सीन को मिली ब्रिटेन में मिली इजाजत

Posted at: Dec 30 , 2020 by Dilersamachar 9626

दिलेर समाचार, लंदन/नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन का रास्ता खुल गया है. ब्रिटेन की नियामक संस्थआन मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने Oxford Astra Zeneca  वैक्सीन को परमिशन दे दी है. बता दें भारत में ऑक्सफोर्ड  Astra Zeneca  की इस वैक्सीन का ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है. माना जा रहा है कि सरकार भारत में इस वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन की नियामक संस्था MHRA की मंजूरी का इंतजार कर रही थी.

वैक्सीन कंपनी  Astra Zeneca ने मंजूरी मिलने के बाद कहा  'टीके की पहली खुराक जारी की जा रही है ताकि नए साल की शुरुआत में वैक्सीनेश शुरू हो सके.  कंपनी का लक्ष्य है कि पहली तिमाही में ब्रिटेन सरकार को कुल 100 मिलियन खुराक की आपूर्ति की जाए.'

Astra Zeneca के मुख्य कार्यकारी पास्कल सोरियट ने कहा, "आज यूनाइटेड किंगडम के लाखों लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. उन्हें इस नए टीके की सुविधा मिलेगी. यह प्रभावी तो है ही साथ ही बिना किसी लाभ के AstraZeneca द्वारा आपूर्ति की गई है.

ये भी पढ़े: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की चलती कार का निकला टायर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED