Logo
May 6 2024 05:29 AM

एएलपी और टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती ऐसे कर सकते हैं चेक

Posted at: Sep 14 , 2018 by Dilersamachar 9758

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड कल ग्रुप सी एएलपी और टेक्नीशियन (Alp & Technicians) के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी हो चुकी है. परीक्षा की आंसरी (RRB Group C Answer Key) की आज सुबह 9 बजे जारी कर दिया. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसरी की चेक कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार 18 सितंबर रात 11.55 बजे तक आसंर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. रेलवे ने ग्रुप सी के 64 हजार 37 पदों पर भर्ती परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की थी. Alp & Technicians की परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक चली थी. Group C के पदों पर 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. ग्रुप सी की पहली चरण की कम्प्यूटर बेस्ड भर्ती (CBT) परीक्षा में 76.76 फीसदी उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.

आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) लेवल 1 के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला है. ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. आरआरबी ने 17 सितंबर की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Group C Alp Technicians Answer Key ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Alp Technicians Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिसट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसरी की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

ये भी पढ़े: सपना चौधरी ने रैंप पर उड़ाया गरदा, इन अदाओं के साथ की कैटवॉक...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED