Logo
April 26 2024 09:22 AM

सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू, जल्दी करें आवेदन

Posted at: Apr 8 , 2018 by Dilersamachar 9706

दिलेर समाचार, चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. सीपीटी यानि कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट के लिए 4 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको सीपीटी की परीक्षा देनी होती है और उसके बाद आईपीसी और सीए फाइनल की परीक्षा से गुजरना होता है.

काउंसिल ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटे के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीपीटी की परीक्षा दो सत्रों में 17 जून 2018 को आयोजित की जाएगी. दो सेशन में होने वाली इस परीक्षा का पहला सेशन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा.

वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2.00 बजे से शाम के 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. देशभर में सीपीटी की परीक्षा के लिए कुल 196 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जो लोग विदेश में हैं उनके लिए भी 5 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

 


4 अप्रैल से शुरू हुई ये आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2018 तक चलेगी. अगर इस दौरान भी आप आवेदन नहीं कर पाएं तो भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. 600 रुपये की लेट फीस देकर आप 3 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

टिप्पणियां आवेदन शुल्क: देश के भीतर चुने गए केंद्रों पर सीपीटी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. वहीं काठमांडू के लिए आपको 1700 रुपये जबकि अबू धाबी, दोहा, दुबई और मस्कट के केंद्र पर परीक्षा के लिए आपको 300 डॉलर परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे.


वेबसाइट http://icaiexam.icai.org पर जाकर आप सीपीटी के लिए आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं.

ये भी पढ़े: 'भारत बंद' के दौरान दंगा भड़काने के लिए पैसे का इस्तेमाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED