Logo
May 3 2024 07:26 PM

कोरोना संक्रमितों के इलाज से जल्द हट सकता है रेमडेसिविर इंजेक्शन

Posted at: May 19 , 2021 by Dilersamachar 9682

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. वहीं अब भी अस्‍पतालों में बड़ी संख्‍या में मरीजों (Corona Patients) का इलाज चल रहा है. इस बीच दिल्‍ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉ. डीएस राणा ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्‍शन (Remdesivir) को भी जल्द ही कोविड-19 (Covid 19 Treatment) के इलाज से हटाने पर विचार किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मरीजों के इलाज में इसकी प्रभावशीलता का कोई सबूत नहीं है.

यह कदम तब आया है जब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की सलाह के अनुसार कोविड-19 के लिए इलाज के प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी के इस्‍तेमाल को हटा दिया गया है. डॉ राणा ने कहा, 'प्लाज्मा थेरेपी में हम किसी ऐसे व्यक्ति को प्री-फॉरवर्ड एंटीबॉडी देते हैं, जो पहले संक्रमित हो चुका होता है, ताकि एंटीबॉडी वायरस से लड़ सके. आमतौर पर एंटीबॉडी तब बनते हैं जब कोरोना वायरस हमला करता है.'

उन्‍होंने कहा, 'हमने पिछले एक साल में देखा है कि प्लाज्मा देने से मरीज और अन्य लोगों की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही यह आसानी से उपलब्ध नहीं होता है. प्लाज्मा थेरेपी वैज्ञानिक आधार पर शुरू की गई थी और सबूतों के आधार पर बंद कर दी गई है.'

डॉ. राणा का कहना है कि अगर कोरोना के इलाज में दी जाने वाली दवाओं की बात करें तो अभी तक रेमडेसिविर इंजेक्‍शन को लेकर ऐसा सबूत नहीं मिला है कि वो इलाज में कारगर है. जिन दवाओं में प्रभावीकरण नहीं है, उन्‍हें बंद करना होगा.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh 10th result 2021 LIVE: जारी हुआ छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED