Logo
May 6 2024 08:33 AM

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है रिंकू शर्मा का मुद्दा, पकड़ा धार्मिक और सियासी तूल

Posted at: Feb 14 , 2021 by Dilersamachar 10336

दिलेर समाचार, दिल्ली. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या (Rinku Sharma Murder) के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. रिंकू के भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े होने के कारण यह घटना धार्मिक रूप से भी तूल पकडऩे लगी है. ट्विटर पर रंकू शर्मा जय श्रीराम एक नंबर पर ट्रैंड कर रहा है. लोग इस घटना में इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. भाजपा ने दिल्ली सरकार से रिंकू के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआबजा देने की मांग भी कर दी है. वहीं केजरीवाल की ओर से अभी इस मामले पर कोई भी खुलकर बयान नहीं आया है.

गौरतलब है कि दिल्ली के मंगोलपुरी थाने क्षेत्र में बुधवार की रात रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी में हुई बहस के बाद चार लोगों द्वारा रिंकू शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के सांप्रदायिक ऐंगल पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. लेकिन मृतक के भाई का कहना है कि उसकी हत्या धार्मिक वजह से ही की गई है. आरोप है कि रिंकू की हत्या जय श्री राम कहने और राममंदिर के लिए चंदा इकठ्ठा करने के कारण की गई है. इसी को लेकर भाजपा और विहिप ने विरोध शुरू कर दिया है. विहिप ने कहा है कि कुछ लोग धर्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच किए जाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़े: ‘टूलकिट’ दस्तावेज के संपादकों में थीं निकिता जैकब- दिल्ली पुलिस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED