Logo
May 5 2024 09:26 PM

यूक्रेन बॉर्डर के पास रूसी सैनिकों और आर्टिलरी का जमावड़ा

Posted at: Feb 3 , 2022 by Dilersamachar 9275

दिलेर समाचार, कीव. यूक्रेन (Ukraine Crisis) में भयानक युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है. रूस (Russia-Ukraine Conflict) लगातार यूक्रेन बॉर्डर के पास मिलिट्री डेवलपमेंट कर रहा है. बुधवार को जारी की गई सैटेलाइट इमेज से इस बात का खुलासा हुआ है. तस्वीरों में क्रीमिया से लगी यूक्रेन बॉर्डर के पास रूसी मिलिट्री के नया इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नजर आ रहा है. डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि रूस ने यूक्रेन की उत्तर, पूर्व और दक्षिण की सीमा पर घेराबंदी की है.

Maxar Technologies की सैटेलाइट इमेज में बेलारूस के ब्रेस्ट्स्की ट्रेनिंग ग्राउंड में रूसी सैनिकों, टेंटों और नई तैनाती को दिखाया गया है. वहीं, अमेरिका ने करीब 8,500 सैनिकों को तैनाती के लिए अलर्ट पर रखा है. साथ ही नाटो रीइंफोर्समेंट भेज रहा है और सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है. यह विस्तार क्रीमिया और रूस के करीबी सहयोगी और पड़ोसी बेलारूस में भी देखा गया है. इसमें न केवल सैनिक बल्कि हथियार, बख्तरबंद वाहन और तोपखाने का भारी जखीरा शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई को दूर के ठिकानों से ट्रेन द्वारा ले जाया गया था.

Ukraine russia news 2पुतिन की सरकार ने यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक अपने क्षेत्र में और क्रीमिया में एक लाख से ज्यादा मजबूत बलों को तैनात किया है.

तस्वीरों में बेलारूस के ओसिपोविची प्रशिक्षण क्षेत्र में रूसी सेना द्वारा निर्मित और तैनात मोबाइल शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल सिस्टम इस्कंदर की तैनाती को भी दिखाया गया है. ओबुज लेस्नोवस्की प्रशिक्षण क्षेत्र में रूसी टेंट हैं और ट्रुप्स को तैनात किया गया है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार ने यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक अपने क्षेत्र में और क्रीमिया में एक लाख से ज्यादा मजबूत बलों को तैनात किया है. क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. क्रीमिया पर कब्जे के बाद रूस ने अलगाववादी ताकतों का समर्थन किया, जिन्होंने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था.

क्रीमिया के नोवोजनॉय में सैनिकों की तैनाती और सैन्य उपकरणों के लिए नए आवासीय क्षेत्र सामने आए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में इंफेंट्री फाइटिंग व्हीकल, सैनिकों के लिए टैंट और बख्तरबंद गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़े: केंद्र की गलत नीतियों की वजह से साथ आए चीन-पाक – राहुल गांधी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED