Logo
May 6 2024 06:52 AM

सिद्धू के सलाहकार ने FB पर पोस्ट किया इंदिरा गांधी का आपत्तिजनक स्केच

Posted at: Aug 23 , 2021 by Dilersamachar 9728

दिलेर समाचार, चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल रहे हैं जो विवादों में घिरती जा रही हैं. तालिबान और कश्मीर (Taliban and Kashmir) पर विवादित पोस्ट डालने के बाद उन्होंने अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का एक स्केच पोस्ट कर संगठन और सरकार में दोबारा हलचल पैदा कर दी है. इस स्केच में पूर्व प्रधानमंत्री के चारों और खोपड़ियों के ढेर हैं और हाथों में जो बंदूक है उस पर भी खोपड़ी लटक रही है. कांग्रेस के नेता जहां इस पोस्ट का लगातार विरोध कर रहे हैं वहीं भाजपा ने माली की इस पोस्ट की सराहना की है.

यह स्कैच एक काफी पुरानी पंजाबी मैगजीन के कवर पेज का है, जिसमें 1984 के दंगों की तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई थी. बताया जा रहा है कि इस मैगजीन के उस वक्त माली ही संपादक थे. स्केच पर लिखा गया है, ‘हर जबर दी यही कहानी, करना जबर‌ ते‌ मुंह दी खानी’ ‘मतलब जुल्म करने वाले को मुंह की खानी पड़ती है.’ इस फोटो को माली कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद भी नहीं हटा रहे हैं.

ये भी पढ़े: COVID-19 in India: कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, 25 हजार के करीब केस,300 से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED