Logo
April 26 2024 08:45 AM

तुमकुर सीट देवगौड़ा को देने पर भड़के कांग्रेस के मौजूदा सांसद, कहा- मैं भी लड़ूंगा चुनाव

Posted at: Mar 23 , 2019 by Dilersamachar 9926

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह इश सीट पर कांग्रेस और जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे. कांग्रेस ने यह सीट गठबंधन में जेडीएस को दी है. बता दें कि देवगौड़ा के पास करीब 60 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है. वह विधायक, सांसद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

वहीं, गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में देवगौड़ा के नाम की घोषणा होते ही तुमकुर संसदीय सीट से कांग्रेस के मौजूदा सांसद पी मुदाहनुमेगौड़ा ने जेडीएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुदाहनुमेगौड़ा ने कहा है कि वह किसी भी हाल में तुमकुर सीट नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को तुमकुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामंकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं. मुदाहनुमेगौड़ा का यह फैसला कर्नाटक में कांग्रेस औऱ जेडीएस गठबंधन के सीट समझौते के खिलाफ जाता नजर आ रहा है.

मुदाहनुमेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में क्या यह गठबंधन धर्म है, क्या यही आपसी समन्वय है. मैं यहां से सांसद हूं और मुझे ही टिकट नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने संकेत दिए थे कि वह लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगे. जेडीएस सुप्रीमो देवगौड़ा ने अपनी पारंपरिक हासन लोकसभा सीट अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को दे दी थी.

ये भी पढ़े: कंगना रनौत निभाएंगी फिल्म 'जया' में जयललिता का किरदार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED