Logo
May 4 2024 04:05 AM

आज से शुरू होगी Samsung के 6GB RAM वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें क्या है खास फीचर्स

Posted at: Jun 28 , 2021 by Dilersamachar 10024

दिलेर समाचार, सैमसंग (Samsung Galaxy M32) ने हाल ही में अपना गैलेक्सी M32 लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. आज (28 जून) को इस फोन की पहली सेल रखी है, जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे अमेज़न.इन, सैमसंग.कॉम पर होगी. Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. सेल में ग्राहक ICICI कार्ड के ज़रिए 1,250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकेंगे.

इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी, 6जीबी रैम, और इसका 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है. आइए जानें कैसे हैं फोन के फीचर्स. सैमसंग गैलेक्सी M32 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है.

इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ग्राहक इस फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में घर ला सकते हैं.

कैमरे के तौर पर फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन का सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: Monsoon Update: गर्मी से इस दिन मिलेगी दिल्लीवालों को राहत; जानें क्या रहने वाला है आपके शहर का हाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED