Logo
April 26 2024 08:23 AM

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों से आसानी से बन सकते हैं करोड़पति, ये है तरीका

Posted at: Aug 1 , 2020 by Dilersamachar 12229

दिलेर समाचार, नई दिल्लीः भारतीय डाक (India Post) वैसे तो डाक बांटने का काम करता है, लेकिन इसके साथ ही ये ऐसी कई Small Savings Schemes का संचालन करता है, जिनमें निवेश करके कोई भी.

व्यक्ति करोड़पति बन सकता है. इन स्कीमों में कम से कम 5 साल और अधिकतम 25 सालों तक निवेश करना होगा, जिसके बाद व्यक्ति को जो पैसा मिलेगा वो करोड़ों में हो सकता है.

 ये हैं वो स्कीम

इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम है. इन स्कीम के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार कर सकते हैं.

 पीपीएफ में 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश

PPF में निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकता है. वहीं, इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्कीम की मेच्येारिटी 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपये का होगा. 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपांउडिग ब्याज का फायदा मिलता है.

 टाइम डिपॉजिट में अधिकतम लिमिट नहीं

टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) यानी एफडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. अगर आप इस स्कीम में जमा: 15 लाख, ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना मिलता है तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

 रिकरिंग डिपॉजिट में मासिक निवेश

RD में आप मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकता हैं. इसमें कोई लिमिट तय नहीं है. यहां अगर हम पीपीएफ के बराबर ही हर महीने 12500 का लगाते हैं तो आपका बड़ा फंड बनकर तैयार हो सकता है. RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें 5.8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है. अगर आप अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये लगाते हैं तो कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से 27 साल के बाद आपकी रकम करीब 99 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें आपका कुल निवेश 40,50,000 लाख रुपये का होगा.

 NSC में पांच साल का मैच्योरिटी पीरियड

अगर आप एनएससी में निवेश करते हैं तो आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत एनएससी में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं. इसमें मेच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है. इसमें सालाना 6.8 पीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ब्याज दर की बात करें तो दूसरे स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा की जाती है लेकिन एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है.

ये भी पढ़े: जन्म के महीने से लड़कियां जानें अपनी जिंदगी के कई राज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED