Logo
May 6 2024 03:57 AM

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है- PM मोदी

Posted at: Aug 15 , 2021 by Dilersamachar 10071

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day 2021 ) मना रहा है . इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये साल देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा. प्रधानमंत्री ने आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजादी की 75वीं सालगिरह पर राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

रविवार सुबह पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!’

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में लम्बी दूरी तय करने का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा, ‘हमें यह एहसास है कि आज़ादी के लिए मर-मिटने वाले स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को साकार करने की दिशा में अभी काफी आगे जाना है.’

गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है तो वहीं गरीब व वंचित वर्ग मुख्यधारा से जुड़कर गर्व की अनुभूति कर रहा है. आइए आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब हम नये भारत की समृद्धि व मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में भागीदार बने.’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ‘नया भारत’ नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन!’ उन्होंने कहा, ‘नया भारत नई ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है.’

यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है.
असंख्य भुजाओं की शक्ति है,
हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो.
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है.
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,
कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,
सामर्थ्य को अपने पहचानो,
कर्तव्य को अपने सब जानो,
भारत का ये अनमोल समय है,
यही समय है, सही समय है.

ये भी पढ़े: हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, लगभग 304 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED