Logo
April 26 2024 11:39 AM

UP TET: उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को होने वाली TET की परीक्षा हुई रद्द

Posted at: Dec 21 , 2019 by Dilersamachar 10963

दिलेर समाचार, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा (UP TET) के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी.

हालांकि इससे पहले परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा था कि लगभग 95 प्रतिशत प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं और परीक्षा रद्द नहीं होगी, लेकिन शाम को परीक्षा रद्द कर दी गई. बता दें कि परीक्षा में 16 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था और परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.    

ये भी पढ़े: CAA Protest: बहुसंख्यक भड़के तो बन जाएंगे गोधरा जैसे हालात- सीटी रवि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED