Logo
April 26 2024 08:18 AM

विराट कोहली 2 साल और कर सकते थे कप्तानी- रवि शास्त्री

Posted at: Jan 24 , 2022 by Dilersamachar 9371

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) सीरीज में 1-2 से हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि कोहली 2 साल तक और कप्तानी कर सकते थे. मालूम हो कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 Wolrd Cup 2021) के बाद उन्होंने खुद ही टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरे हिसाब से वे आसानी से अगले 2 साल तक कप्तान बने रह सकते थे. लेकिन जब उन्होंने पद छोड़ दिया है, तो हम सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए.’ शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच पद से हट गए थे. उनकी जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया कोच बनाया गया है. शास्त्री और कोहली के कार्यकाल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. इसके अलावा इंग्लैंड में भी (India vs England) सीरीज में बढ़त बनाई.

ये भी पढ़े: खुले बाजार के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की संभावित कीमत तय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED