Logo
April 26 2024 10:46 AM

भज्जी को आया टीम इंडिया में मुस्लिम खिलाड़ी ना होने वाले बयान पर गुस्सा

Posted at: Oct 24 , 2017 by Dilersamachar 9683

दिलेर समाचार, टर्बोनेटर ने नाम से मशहूर स्टार ऑफ हरभजन सिंह भले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन कोई टीम इंडिया को लेकर सवाल उठाए यह उन्हें मंजूर नहीं है। हाल ही में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने टीम इंडिया में कोई मुस्लिम खिलाड़ी के नहीं होने पर सवाल उठाए हैं, जिन्हें हरभजन सिंह से मुंह तोड़ जवाब दिया है।

क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?

आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट... https://t.co/Nb6ufi71qX

— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017

दरअसल, संजीव भट्ट ने मौजूदा टीम इंडिया में मुस्लिम खिलाड़ी के ना होने पर सवाल खड़ा किया है। संजीव भट्ट ने ट्वीट कर कहा , ‘क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?’

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत) https://t.co/UVvSHaLJdY

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 23, 2017

संजीव भट्ट के इस ट्वीट के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा, कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)।’

हरभजन सिंह के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी उनकी बात का समर्थन किया और साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उनके इस बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए उनके आईपीएस होने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़े: कप्तान कोहली ने खोली टीम की पोल, ये थी हार की बड़ी वजह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED