Logo
April 26 2024 06:59 PM

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में आठ जवान शहीद..तीन आतंकी भी ढेर..

Posted at: Aug 27 , 2017 by Dilersamachar 9612

दिलेर समाचार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के पुलिस परिसर पर हमला किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकवादी को मार गिराया गया जबकि सीआरपीएफ के चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर वहां रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवारों को वहां से निकाला ताकि बंधक बनाये जाने की स्थिति पैदा नहीं हो। हालांकि दो विशेष पुलिस अधिकारी अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने दोपहर तक तीन में से एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि एक अन्य आतंकवादी का शव शाम पांच बजे के बाद बरामद किया जा सका। उन्होंने कहा कि जल्द ही तीसरे शव को बरामद कर लिया जाएगा। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने संवाददाताओं से यहां कहा, 'आज तड़के आतंकवादी पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में प्रवेश करने के बाद पारिवारिक क्वॉर्टर में घुस गए। वहां कई परिवार रहते हैं। संधू ने कहा कि यह फिदायीन हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। 

मारे गए जवानों में से चार सीआरपीएफ के हैं, एक सिपाही जम्मू-कश्मीर पुलिस का है और तीन राज्य पुलिस के साथ काम करने वाले विशेष पुलिस अधिकारी हैं। सीआरपीएफ के चार जवानों में से दो अभियान के बिल्कुल अंत में शहीद हुए जब वे आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय कर रहे थे। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए यह खराब दिन था जिन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, बहरहाल जवानों ने बहादुरी से उनका सामना किया और हम पूरे राज्य से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

 

ये भी पढ़े: जिस अनुक्रमांक पर प्रधानाध्यापक ने दिलायी हाई स्कूल की परीक्षा, वह किसी दूसरे छात्र का रहा अनुक्रमांक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED