Logo
April 27 2024 06:33 AM

घोषित हुआ पश्चिम बंगाल के 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Posted at: Jun 8 , 2018 by Dilersamachar 9890

दिलेर समाचार, West Bengal 12th Result Declared: श्चिम बंगाल बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBHSE) wbresults.nic.in पर रिजल्ट घोषित किया. बोर्ड ने West Bengal Class 12 Science Result 2018, West Bengal Class 12 Arts Result 2018, West Bengal Class 12 Commerce Result 2018 के नतीजे जारी किए. इस साल करीब 8 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं. 11 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं. बता दें, 6 जून को ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था. 689 नंबर के साथ संजीविनी देबनाथ ने टॉप किया था. 
 

wbresults.nic.in के साथ-साथ थर्ड पार्टी साइट जैसे examresults.net, indiaresults.com पर ऐसे करें WBHSE Result 2018 का रिजल्ट चेक-
स्‍टूडेंट ने इस साल बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट  wbresults.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: West Bengal Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें.


ऐसे SMS से देखें WBCHSE Result 2018 का रिजल्ट-
मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से WBCHSE CLASS 12 RESULT 2018 अपना रिजल्ट चेक करने के लिए WB12<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 या 58888 पर भेज दें. 

ये भी पढ़े: West Bengal 12th Result LIVE UPDATE: पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित, 84 फीसदी बच्चे पास

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED